करछूना में मतदाताओं की संख्या से ज्यादा वोटिंग बनी चर्चा का विषय

पोखरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन का निष्पक्ष एवं पारर्दिशता बरतने का दाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:35 PM (IST)
करछूना में मतदाताओं की संख्या से ज्यादा वोटिंग बनी चर्चा का विषय
करछूना में मतदाताओं की संख्या से ज्यादा वोटिंग बनी चर्चा का विषय

संवाद सूत्र, पोखरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन का निष्पक्ष एवं पारर्दिशता बरतने का दावा उस समय खोखला साबित हो गया है, जब विकास खंड पोखरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में पोलिग स्टेशन करछूना में मतदाताओं की संख्या से ज्यादा मतदान हुआ। मतदाता सूची में दर्ज नामों से 17 अन्य मतदाता मतदान करने वालों में दर्ज हो गए। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। विधायक प्रतिनिधि रमेश चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुप्रसाद चमोला ने मतदान में हुयी गड़बड़ी को लेकर फर्जी मतदान होने की आशंका व्यक्त की है।

विकासखंड पोखरी के रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मखलोगा द्वारा निर्गत मतदान सूची में मतदेय स्थल करछूना में पोलिग स्टेशन क्रम संख्या 41 है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या महिला 124 व पुरुष 97 हैं, जिनका योग 221 है, और मतदान करने में 149 महिलाओं व 89 पुरुषों ने वोट डाले, जिनका योग 221 के सापेक्ष 238 हो गया है। रिकॉर्ड के अनुसार मतदान केंद्र पर 107़ 69 प्रतिशत मतदान हुआ। यही नहीं चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि महिला मतदाताओं की संख्या 124 है, और मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या 149 अंकित की गई है। आखिर ये 25 महिला मतदाता कहां से बढ़ गई। साथ ही 97 पुरुषों में से आठ पुरुष मतदाता कैसे कम हो गए। हालांकि कुल मतदाता एवं कुल मतदान करने वाले महिला व पुरुषों में 17 मतदाताओं ने अतिरिक्त मतदान किया है।

chat bot
आपका साथी