मतदान केंद्रों की अदला-बदली से मतदाताओं में आक्रोश

संवाद सूत्र कर्णप्रयाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में गैरसैंण विकासखंड की ग्राम पंचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:15 AM (IST)
मतदान केंद्रों की अदला-बदली से मतदाताओं में  आक्रोश
मतदान केंद्रों की अदला-बदली से मतदाताओं में आक्रोश

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में गैरसैंण विकासखंड की ग्राम पंचायत देवपुरी में मतदान केंद्रों की अदला-बदला के चलते मतदाताओं में खासा आक्रोश दिखाई दिया। मतदाताओं का आरोप है कि वर्तमान व्यवस्था के चलते वयोवृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतें आई हैं, जबकि मतदान प्रतिशत भी प्रभावित रहा है। निवर्तमान पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीण मतदाताओं ने इस संबंध में चुनाव आयुक्त को पत्र प्रेषित कर मामले की जांच व जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

गौरतलब है कि गैरसैंण के दूरस्थ कुमाऊं सीमा से सटे ग्राम पंचायत देवपुरी में आबादी के अनुरूप दो मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई। जिसमें वार्ड एक से चार के मतदाताओं को पत्थरकट्टा तोक में व पांच से नौ केंद्रों के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र देवपुरी की व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है, जो बसावट के हिसाब से उलट है। जबकि वार्ड एक से चार के लिए देवपुरी व वार्ड पांच से नौ के लिए पत्थरकट्टा समीपस्थ मतदान केंद्र है। इस संबंध में निर्वतमान क्षेपंस हरेन्द्र कंडारी ने खंडविकास कार्यालय में शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग रखी थी, लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ जिससे आम मतदाताओं में नाराजगी रही। इस संबंध में खंडविकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कई प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें सुधार किया गया, किन्तु देवपुरी पंचायत से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई। कहा कि माह जुलाई के अंत में ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से मामला संज्ञान में लाया गया, जिसमें सुधार के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया, जिसके चलते ग्रामीणों को बताया गया कि मतदान केंद्रों में बदलाव कर दिया गया है, लेकिन हकीकत में अदला बदली नही हो सकी।

chat bot
आपका साथी