लोडर की टक्कर से एक की व्यक्ति मौत, दो घायल

संवाद सूत्र पोखरी पोखरी -चांदनीखाल मोटर मार्ग पर पाव गेट के समीप एक लोडर की टक्कर से एक व्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:18 AM (IST)
लोडर की टक्कर से एक की व्यक्ति मौत, दो घायल
लोडर की टक्कर से एक की व्यक्ति मौत, दो घायल

संवाद सूत्र पोखरी: पोखरी -चांदनीखाल मोटर मार्ग पर पाव गेट के समीप एक लोडर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर चालक ने लोडर को खाई में फेंक दिया और फरार हो गया।

थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि काण्डई-बजेठा निवासी योगंबर सिंह बासकंडी, यशपाल सिंह बासकंडी व धीशराज सिंह गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे के करीब पोखरी मेला देख कर पैदल घर जा रहे थे। पोखरी -चांदनीखाल मोटर मार्ग पर पाव गेट पर पीछे से आए लोडर ने टक्कर मार दी। इसमें योगंबर सिंह बासकंडी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि यशपाल सिंह बासकंडी व धीशराज घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की पहचान अनिल लाल निवासी जौरासी के रूप में हुई है। चालक ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर पहुंचकर लोडर को सड़क से नीचे गिरा दिया और फरार हो गया।

फोटो:-1

कैप्शन:- पोखरी -चांदनीखाल सड़क पर घटना के बाद सड़क से नीचे फेंका गया लोडर । जागरण

chat bot
आपका साथी