रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर शुरू

कर्णप्रयाग राजकीय इंटर कॉलेज उज्जवलपुर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:31 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ  एनएसएस शिविर शुरू
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर शुरू

कर्णप्रयाग : राजकीय इंटर कॉलेज उज्जवलपुर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उज्जवलपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरे का निस्तारण भी किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अभिभावक संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में समाजसेवा की भावना पैदा होती है। प्रभारी भरत सिंह दानू व सहप्रभारी सुनील जोशी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले शिविर में बौद्धिक कार्यक्रमों के साथ पर्यावरण पर आधारित भाषण, निबंध, वाद-विवाद व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही स्वयंसेवी गांव के पैदल रास्तों सहित विद्यालय परिसर में पौधरोपण अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में इंटर कक्षा के 25 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र प्रसाद नौटियाल, हरीश कंडवाल सहित विद्यालय कर्मचारी मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी