दुर्घटना के पांच माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी गोपेश्वर जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:18 AM (IST)
दुर्घटना के पांच माह बाद  भी नहीं मिला मुआवजा
दुर्घटना के पांच माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के स्वजनों को पांच माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुआवजा शीघ्र दिलाने की गुहार लगाई है।

जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले साल अगस्त में काली मंदिर के निकट वाहन खाई में गिर गया था, जिससे उसमें सवार मलारी क्षेत्र के पांच युवकों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी गांव में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी थी और सरकार से मदद का भरोसा दिलाया था। ग्रामीणों का कहना है कि बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये सरकार की ओर से दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन पांच माह बाद भी आर्थिक मदद नहीं मिल सकी है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वालों में बच्चन पाल, खीम सिंह खाती, देवेंद्र रावत, तेजवीर कंडेरी, यशवंत सिंह बिष्ट आदि ग्रामीण शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी