लघु विधिक साक्षरता शिविर 26 को लगेंगे

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST)
लघु विधिक साक्षरता  शिविर 26 को लगेंगे

गोपेश्वर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंडल, देवलधार व बैरागना में 26 जुलाई को लघु विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सचिव मुख्य न्यायिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार ने बताया कि मंडल बस स्टेशन व पंचायत घर में 26 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे तथा बैरागना पंचायत घर में दोपहर एक बजे, पंचायत घर देवलधार में सांय तीन बजे से लघु विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में पीसीपीएनडीटी एक्ट, गर्भधारण पूर्व प्रसव निदान तकनीकी अधिनियम 1994, घरेलू हिंसा अधिनियम, महिलाओं के अधिकार एवं क‌र्त्तव्यों, किशोर अधिकार, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम समेत अन्य विधि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी