Krishna Janmashtami 2022 पर कृष्णमय हुआ बदरीनाथ, वीडियो में देखें ढोल-दमाऊ पर धाम में कैसे झूमे भक्‍त

Krishna Janmashtami 2022 बदरीनाथ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। गुरुवार मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही पूरा बदरीनाथ मंदिर घंटों और भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान बदरीनाथ धाम भी कृष्णमय हो गया।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 10:57 AM (IST)
Krishna Janmashtami 2022 पर कृष्णमय हुआ बदरीनाथ, वीडियो में देखें ढोल-दमाऊ पर धाम में कैसे झूमे भक्‍त
Krishna Janmashtami 2022 : बदरीनाथ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : Krishna Janmashtami 2022 : श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर विश्‍व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम भी कृष्णमय हो गया। बदरीनाथ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami 2022) पर श्री बदरीनाथ मंदिर में गुरुवार को कृष्ण डोल उत्सव का आयोजन किया गया। बदरीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। बदरीनाथ मंदिर परिसर में भक्‍त खूब झूमे। इस दौरान माहौल देखते ही बन रहा था।

वीडियो में देखें:

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर विश्‍व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम भी कृष्णमय हो गया। बदरीनाथ मंदिर परिसर में भक्‍त खूब झूमे। इस दौरान माहौल देखते ही बन रहा था।#KrishnaJanmashtami #badrinath pic.twitter.com/HRJn2EQ1rD

— Neha Bohra (@neha_suyal) August 19, 2022

श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के साथ जयकारों से गूंज उठा धाम

इससे पहले बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी का अभिषेक पूजन महाआरती और भोग अर्पित किया गया।

गुरुवार मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही पूरा बदरीनाथ मंदिर घंटों और भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। 

अधिकांश जगह शनिवार को मनाई जा रही जन्माष्टमी

पर्वतीय जनपदों में कहीं - कहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मनाई गई। महिलाओं ने शोभा यात्रा निकाली। दिन भर चले कार्यक्रम के बाद खीर वितरण भी किया गया। जबकि अधिकांश जगह शनिवार को जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

पौड़ी के घंडियाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर दही हांडी का आयोजन किया गया। बाजार में राधा, कृष्ण, सुदामा आदि की भव्य झांकिया निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। बाद में मंदिर परिसर में दही हांडी का आयोजन किया गया।

उत्तरकाशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एंजेल्स इंटरनेशनल एकेडमी शिवनगर मातली में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। राधा-कृष्ण के परिधान पहनकर आए स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कान्हा फैंसी ड्रेस शो में आयुष्मान प्रथम, वैभव द्वितीय और वीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कर्णप्रयाग के राम मंदिर, कर्णकृष्ण मंदिर, सहित गौचर, सिमली, लंगासू, नौटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण झांकी निकानी गई। इस मौके पर महिलाओं ने कर्णमंदिर परिसर में भजन-कीर्तन में भाग लिया। वहीं हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी सहित सभी स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

देवाल में नंदकेसरी मेले में हुआ देवनृत्य, रौनक रही ढ़वाल कुमाऊं से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व मेलार्थियों ने भाग लिया। मंदिर के पुजारी दयाल सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष मौसम ठीक होने से मेले में रौनक ही।

जोशीमठ में पंच बदरी में से एक भविष्य बदरी सुभाई में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया, सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु एवम ग्रामीण भविष्य बदरी धाम पहुँचे वहाँ भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की, और महिलाओं ने भजन कीर्तन झुमैलो और भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया।

chat bot
आपका साथी