पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर डिंमर पहुंची

डिमरी समुदाय के पुरोहितों ने गाडू घड़े को योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से डिंमर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर ले जाया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:15 PM (IST)
पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर डिंमर पहुंची
पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर डिंमर पहुंची

गोपेश्वर, जेएनएन। भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होने के तहत डिमरी समुदाय के पुरोहितों ने गाडू घड़े को योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से डिंमर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर ले जाया गया। इस दौरान जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में भी पूजा अर्चना हुई। बसंत पंचमी को इसी गाडू घड़े में टिहरी राजदरबार से तिल का तेल बदरीनाथ की पूजा अर्चना के लिए लाया जाता है जो कि कपाट खुलने के दिन पूजा के प्रयोग में लाया जाता है। 

बीती सायं को डिमरी समुदाय के पुरोहित टीका प्रसाद डिमरी, हेमंत डिमरी, सुरेश डिमरी आदि ने जोशीमठ के नृसिंह मंदिर स्थित खजाने से गाडू घड़े को बाहर निकाला। यहां से गाडू घड़ा पांडुकेश्वर लाया गया। इस वर्ष के बारीदार रूपेश पंवार के घर गाडू घड़े की सायंकालीन पूजा अर्चना की गई।

रात्रि प्रवास के बाद सुबह गाडू घड़े को शोभा यात्रा व भजन कीर्तन के साथ योगध्यान बदरी मंदिर लाया गया। शीतकालीन पूजा स्थली योगध्यान बदरी मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने पौराणिक व धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार गाडू घड़े की पूजा अर्चना कर बारीदार के घर लाया गया।

यहां गाड़ू घड़े की पूजा अर्चना के साथ इस वर्ष का प्रथम राजभोग दाल व चावल के रूप में भगवान बदरी विशाल को अर्पित करने के बाद ग्रामीणों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। नृसिंह मंदिर जोशीमठ में भी गाडू घड़े की पूजा अर्चना व दोपहर का भोग लगाकर डिंमर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: इस बार मौनी अमावस्या पर बन रहा दुर्लभ संयोग, ये करने से मिलेगा पुण्य

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में मकर संक्रांति का विशेष महत्‍व, जानिए कई रोचक बातें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड स्थित इस गुफा में भी हैं बर्फानी बाबा, 10 फरवरी से कर सकेंगे दर्शन

chat bot
आपका साथी