तीन माह से बंद मोटर मार्ग से ग्रामीण परेशान, अधिकारी मौन

संवाद सूत्र पोखरी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:17 PM (IST)
तीन माह से बंद मोटर मार्ग से ग्रामीण परेशान, अधिकारी मौन
तीन माह से बंद मोटर मार्ग से ग्रामीण परेशान, अधिकारी मौन

संवाद सूत्र पोखरी:

विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस रहती है। कुछ ऐसा ही मामला पीएमजीएसवाई लोनिवि पोखरी डिविजन के अधीन क्षेत्र के पोखरी-हापला-गोपेश्वर और जौरासी -तोणजी मोटर मार्ग का है। ये दोनों मोटर मार्ग विगत तीन माह से बंद पड़े हैं। मोटर मार्गों पर क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय चमोली-गोपेश्वर आने-जाने वाली पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग हापला व बामनाथ के बीच बारिश के वजह से रैंसू में सड़क धंसने के कारण स्कपर टूटने के कारण अवरुद्ध पड़ी है। यहां के लोगों को जिला मुख्यालय कर्णप्रयाग के रास्ते आना-जाना पड़ता है। वहीं जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग करीब सात किलोमीटर तक जगह- जगह टूटने की वजह से यह गत अगस्त माह से बंद पड़ा है। तोणजी के ग्रामीण सड़क होते हुए भी पैदल दूरी तय करने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामीणों की समस्या को सुनने वाले जिम्मेदार मांगों पर गंभीर नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अगवग कराने के बाद मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बंद पड़ी सड़क खोलने की मांग

सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र पाल भंडारी, विधायक प्रतिनिधि रमेश चौधरी, मातवर सिंह नेगी, भाजपा नेता दिगपाल सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत, महावीर रावत, अवधेश रावत सहित कई लोगों ने पीएमजीएसवाई के इंजीनियरों से क्षेत्र की बंद पड़ी दोनों सड़को को खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए ध्यान देना चाहिए। बयान

पोखरी-गोपेश्वर मार्ग के रैंसू में स्कपर और सड़क सुधार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जौरासी- तोणजी मोटर मार्ग के फेज प्रथम का कार्य पूरा न करने पर बॉन्ड की शर्तों के अनुसार ठेकेदार का बॉन्ड निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ----- सतपाल सिंह, सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई पोखरी डिविजन

chat bot
आपका साथी