मंडप में पहुंचकर पुलिस ने रुकवाई शादी, परिजनों संग बारातियों को भेजा जेल

चमोली जिले के गोपेश्वर में नाबालिग की शादी के मामले में पुलिस ने दूल्हे समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:30 PM (IST)
मंडप में पहुंचकर पुलिस ने रुकवाई शादी, परिजनों संग बारातियों को भेजा जेल
मंडप में पहुंचकर पुलिस ने रुकवाई शादी, परिजनों संग बारातियों को भेजा जेल
गोपेश्वर, जेएनएन। नाबालिग की शादी कराए जाने के मामले में पुलिस ने दूल्हा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सातों को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया। दरअसल, मंगलवार को गोपेश्वर के समीप ब्रह्मासैंण गांव में नाबालिग की शादी की शिकायत पर पुलिस ने मंडप में पहुंचकर शादी रुकवाई थी। पुलिस ने दुल्हन बनी किशोरी को जिला चिकित्सालय ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। गोपेश्वर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुसांई ने बताया कि जांच में दुल्हन के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है। 
जिस पर कार्रवाई करते हुए किशोरी के पिता भूपेंद्र सिंह भंडारी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रानों जिला चमोली, दूल्हा सौरभ पुत्र राकेश और दूल्हे पिता राकेश कुमार, चाचा अमित कुमार और मुनीष कुमार पुत्र बुद्ध सिंह सभी निवासी 84 आरजेड 63 गीतांजलि बाग कैंटसागरपुर दिल्ली, दूल्हे की बुआ माला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी डब्ल्यूजेड-30 एस-1 ए नारायणा गांव नई दिल्ली और रिश्तेदार देवनानंद पांडे पुत्र गणेश दत्त आरजेड 67 गीतांजलि बाग वेस्ट सागर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
chat bot
आपका साथी