पुल निर्माण की मांग को लेकर उपवास जारी, उक्रांद का समर्थन

बंद पड़े सिमली पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का उपवास सोमवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 04:07 PM (IST)
पुल निर्माण की मांग को लेकर उपवास जारी, उक्रांद का समर्थन
पुल निर्माण की मांग को लेकर उपवास जारी, उक्रांद का समर्थन

सिमली: बंद पड़े सिमली पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का उपवास सोमवार को भी जारी रहा। उत्तराखंड क्रांति दल ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि नवरात्रों के शुभारंभ पर ग्रामीणों ने सिमली पुल निर्माण की मांग को लेकर उपवास शुरू किया था। यह उपवास नवरात्रों के अंत तक जारी रहेगा। उपवास पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण न होने से राड़खी, बणसोली, बरमोली, बड़गाव, सिमली, चूला, कोट, नौली, बगोली, डिम्मर, केलापानी, कोलाडुंग्री, बागड़ी आदि गांवों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग गौचर द्वारा जल्द ही पुल निर्माण का भरोसा दिया था। परंतु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि यह पुल सिर्फ पिल्लरों तक सीमित रह गया है। इस अवसर पर पीतांबरी देवी, उमेश खंडूरी, बलवंत गुसांई, महेश डिमरी, माहेश्वर प्रसाद शामिल थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी