फेल होने पर यूआर व कोषाध्यक्ष हटाए

पोखरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी की छात्र राजनीति का पटाक्षेप हो गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:37 PM (IST)
फेल होने पर यूआर व कोषाध्यक्ष हटाए
फेल होने पर यूआर व कोषाध्यक्ष हटाए

पोखरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी की छात्र राजनीति का पटाक्षेप हो गया है। विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित करने पर यूआर और कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित दोनों प्रत्याशियों के फेल होने पर पद से हटा दिया है। आठ सितंबर को हुए महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में यूआर के पद पर रविन्द्र सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर बासुदेव सिंह को निर्वाचित किया था, परीक्षाफल घोषित न होने पर दोनो प्रत्याशियों ने शपथ पत्र देकर नामांकन करवाया था, इसके विरोध में कॉलेज परिसर में विरोधी छात्र-छात्राओं ने क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल भी की थी। प्राचार्य डॉ. जेके गौतम ने बताया कि विश्व विश्वविद्यालय से परीक्षा परिणाम की लिस्ट उन्हें मिली तो दोनो प्रत्याशी अनुत्तीर्ण हैं। इसलिए दोनो को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, उन्होने बताया कि विश्व विद्यालय की गाइड लाइन के अनुसार इस पूरे सत्र में दोनों पद रिक्त रहेंगे। इन पर चुनाव नहीं कराए जाएंगे। (संसू)

chat bot
आपका साथी