द्वितीय चरण के मतदान को जबरदस्त प्रचार

पोखरी छोटी सरकार बनाने के लिए द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:36 AM (IST)
द्वितीय चरण के मतदान  को जबरदस्त प्रचार
द्वितीय चरण के मतदान को जबरदस्त प्रचार

पोखरी: छोटी सरकार बनाने के लिए द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। किसी भी प्रत्याशी की ओर से कोई कमी न रहे इस पर जोर है। प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी वोटरों को घर-घर जाकर रिझाने पर लगे हैं। सभी दावेदार अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहें हैं। पोखरी विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख की सीट सामान्य महिला होने के वजह से कई लोगो ने अपनी पत्‍ि‌ननियों को क्षेत्र पंचायत के चुनाव में उतारा हुआ है, और ब्लॉक प्रमुख बनने की लालसा में वोट बटोरने की रणनीति अपनायी जा रही है। पोखरी क्षेत्र से तीन जिला पंचायत की सीट हैं, रानौ व थालाबैंड वार्ड आरक्षित है, और सलना वार्ड अनारक्षित सीट है, जो कि सबसे हॉट सीट बनी है, सलना सीट पर पांच लोग दावेदार हैं,कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी,भाजपा के महावीर रावत एवं निर्दलीय हरिकृष्ण किमोठी,संजू किमोठी व यद्धुवीर सिंह राणा है। (संसू)

chat bot
आपका साथी