चुनाव के चलते बाजारों में सन्नाटा

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: पालिका परिषद के परिसीमन के बाद पहली बार हो रहे चुनाव के चलते कर्ण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:29 PM (IST)
चुनाव के चलते बाजारों में सन्नाटा
चुनाव के चलते बाजारों में सन्नाटा

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: पालिका परिषद के परिसीमन के बाद पहली बार हो रहे चुनाव के चलते कर्णप्रयाग बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा और स्थानीय निवासियों ने मतदान में हिस्सा लेकर नगर की सरकार चुनने के लिए होने वाले चुनाव में मतदान में भाग लिया।

वहीं सड़कों पर रोजमर्रा की भांति वाहनों की आवाजाही रही, लेकिन मुख्य बाजार में स्थित चाय, होटल, सब्जी आदि की दुकानें बंद होने से सफर करने वालों को जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो सका। हालांकि रविवार होने के चलते विद्यालय, कार्यालयों में अवकाश था, लेकिन निकाय चुनाव में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पूर्णत: बंद रहने से वाहनों से अपने गंतव्यस्थल तक जाने वाले लोगों को चाय, दूध सहित अन्य रोजमर्रा के सामान को परेशानियां उठानी पड़ी और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं परिसीमन के बाद पहली बार निकाय चुनाव में भाग लेने वाले नगर क्षेत्र से सटे सेमी-देवतोली व सिमली क्षेत्रवासियों में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आया और सुबह से ही लोग मतदान केन्द्र पहुंच अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, वहीं नगर क्षेत्र में बीते चार दशक से रहने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नही होने से मतदान को पहुंचे लोग मायूस नजर आए। भाजपा के 82 वयोवृद्ध नेता पूर्व सड़क सुरक्षा परिषद उपाध्यक्ष सरदार संत सिंह, उनकी पत्‍‌नी पुष्पा देवी, जसवीर, व्यापारी मुकेश कुमार, संजय अग्रवाल, आरती ने बताया कि अब तक गठित पंचायत चुनाव में उन्होंने परिवार सहित मतदान में हर बार भाग लिया लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के बाद भी गायब था जिससे वे मतदान नही कर पाए।

गैरसैंण: गैरसैंण नगर पंचायत के लिए संपन्न चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही, कतिपय केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मायूस मतदाताओं को बिना वोट डाले ही वापस जाना पड़ा वहीं दूसरी ओर वार्ड-1 में दिव्यांग महिला आशा देवी ने डेढ़ किमी चढ़ाई चढ़कर मतदान किया तो वार्ड-5 में 80 वर्षीय नारायणदत्त ढौंडियाल को युवा पुत्र ने दो किमी पीठ पर उठाकर मतदान केन्द्र पहुंचाया इसी तरह अधिकांश केन्द्रों पर यही नजारा देखने को मिला, वार्ड-7 में सेंजी गांव की 90 वर्षीय महिला पार्वती देवी को परिजन गोद में उठाकर लाए व मतदान में शामिल कराया।

chat bot
आपका साथी