पर्यावरण संगोष्ठी में लिया जल संरक्षण का संकल्प

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग/सिमली/गौचर विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 11:29 PM (IST)
पर्यावरण संगोष्ठी में लिया जल संरक्षण का संकल्प
पर्यावरण संगोष्ठी में लिया जल संरक्षण का संकल्प

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग/सिमली/गौचर

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित विचार गोष्ठी में विद्यालय प्राचार्य डॉ.जेसी घिल्डियाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होने की बात कही। इस मौके पर डॉ.रमेश चंद्र भट्ट, वंदना तिवाडी, राधा रावत, कविता पाठक, एएस रावत, बीआर अंथवाल, जितेन्द्र सिंह, सुबोध जोशी ने विचार रखे।

सिमली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग जनकल्याण समिति कर्णप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर सिमली में पर्यावरण गोष्ठी हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाष्करानंद डिमरी ने कहा कि परिस्थिति तंत्र में घटते जल स्तर चिंता जताई। जनकल्याण समिति के सुभाष चमोला ने पर्यावरण संरक्षण में जनसहयोग की बात कही। इस मौके पर कर्णभूमि कलामंच के रंगकर्मी दिनेश बुग्याली मज्याडी प्रधान सतेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे। गौचर में पॉलीटेक्निक परिसर से गोसदन तक चलाया वृक्षारोपण अभियान

गौचर : पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर में पॉलीटेक्निक सामुदायिक विकास योजना अंतर्गत पांच अलग स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम मुख्य समन्वयक देवेंद्र यादव, समन्वयक रविंद्र सेमवाल, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, अनिल नेगी, सुनील पंवार, गजेंद्र नयाल, कैलाश कैडियाल, किरन खर्कवाल, योगेश प्रसाद, राजेन्द्र भट्ट, सुभाष नौटियाल, अनिता मैठाणी, प्रेम सिंह, विवेक मैखुरा का सहयोग रहा। फोटो : पॉलीटेक्निक छात्रों ने गौचर में चलाया वृक्षारोपण अभियान

chat bot
आपका साथी