ग्रामीण क्षेत्रों में दवा दुकानों में नहीं मास्क व सेनिटाइजर

संवाद सहयोगी गोपेश्वर चमोली जिले में निजी अस्पतालों की कमी है। हालांकि चिकित्सकों के क्लीनि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 05:54 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में दवा दुकानों  में नहीं मास्क व सेनिटाइजर
ग्रामीण क्षेत्रों में दवा दुकानों में नहीं मास्क व सेनिटाइजर

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में निजी अस्पतालों की कमी है। हालांकि चिकित्सकों के क्लीनिक अभी भी बंद पड़े हैं। उपचार के लिए लोग सरकारी चिकित्सालयों में ही जा रहे हैं, जहां शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिले में दवा की दुकानें खुली हैं। जिला मुख्यालय में तो मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध हो रहा है। परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजर व मास्क की कमी है।

मुख्यालय में दवा की दुकानों में कपड़े का मास्क 30 से 40 रुपये में मिल रहा है। जबकि सेनिटाइजर भी प्रिट रेट पर ही मिल रहा है। लेकिन मुख्यालय से हटकर इन चीजों की कमी है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क व सेनिटाइजर को लोग इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं। हाथ धोने के लिए वे साबुन का ही प्रयोग कर रहे हैं तथा मुंह ढकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी