वनों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: वनों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिलाधिकारी आशीष ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 07:11 PM (IST)
वनों में आग लगाने वालों  की अब खैर नहीं
वनों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: वनों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वनों में आग लगाने पर यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कराई जाएं। उन्होंने वनाधिकारियों को सभी संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाकर नियमित रूप से मानीट¨रग करने, क्रू-स्टेशन को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला आपदा कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी ने जंगल में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पां सिस्टम (आइआरएस) के सभी संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोशिश ये रहे कि पहले तो जंगलों में आग न लगे और आग लग भी जाए तो समय से उसको रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। जंगलों में आग लगती है, परन्तु आग वन विभाग की लापरवाही की वजह से फैलती है। उन्होंने कहा कि वनों में आग लगने पर वन विभाग की ओर से कंट्रोल रूम को समय से सूचना नहीं दी जा रही है, जोकि वन विभाग की उदासीनता व घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने वनाधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना उपलब्ध कराने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने वनों में बनाई गई फायर कंट्रोल लाइनों एवं आसपास क्षेत्र की फिर से साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी