जनसहभागिता से ही आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी लगाम : श्वेता चौबे

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने कर्णप्रयाग थाना परिसर में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उनका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि जनता व पुलिस के बीच आपसी तालमेल से ही विभिन्न आपराधिक समस्याओं का हल निकाला जा सकता।

By Edited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 05:59 PM (IST)
जनसहभागिता से ही आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी लगाम : श्वेता चौबे
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने कर्णप्रयाग थाना परिसर में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं।

संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने कर्णप्रयाग थाना परिसर में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उनका निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि जनता व पुलिस के बीच आपसी तालमेल से ही विभिन्न आपराधिक समस्याओं का हल निकाला जा सकता। इस मौके पर स्थानीय व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ प्रतिनिधियों ने नगर में बदहाल पार्किंग व्यवस्था, मोटर मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहन व बिखरे रेत-कंकरीट की समस्या से अवगत करवाया। नगर में बढ़ रहे मादक पदार्थो के कारोबार की भी शिकायत की।

व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट ने कहा संवेदनशील स्थलों पर यदि पुलिस व पालिका सीसीटीवी कैमरे लगाए तो आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगने के साथ पुलिस शरारती तत्वों पर पैनी नजर रख सकती है।

अधीक्षक श्वेता चौबे ने आए दिन कर्णप्रयाग मुख्य बाजार सहित राजमार्ग मे बेतरतीब खडे़ वाहनों को लेकर उनके मालिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यापार संघ लंगासू के पूर्व अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने कहा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यापारियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए ।

एसपी ने कहा कर्णप्रयाग में स्थानीय जनता के साथ संवाद स्थापित कर सामुदायिक संपर्क समूह की शुरुआत की गई है। इस दौरान कोई व्यक्ति सूचना देना चाहता है तो जनपद के वरिष्ठ अधिकारी के फोन नंबर पर सूचना दे सकता है, जिसके लिए पुलिस स्टेशन ने 9458322120 नंबर जारी किया गया। बैठक में महिला सुरक्षा के लिए महिला कास्टेबल की संवेदनशील स्थलों पर तैनाती व गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, थाना प्रभारी कर्णप्रयाग राकेश चंद्र गुसाई, चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी, चित्रगुप्त, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नताशा बिष्ट, अमित कुकरेती, चौकी प्रभारी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन मोहन नवानी, पुष्कर रावत, रामाकृष्ण भट्ट, सुशील थपलियाल, गणेश शाह, महेंद्र सिंह लूथरा आदि शामिल रहे। बैठक के बाद कोतवाली कर्णप्रयाग का निरीक्षण कर परिसर, भवन, कार्यालय, आवासीय कालानी में साफ-सफाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने दुकानों में मारा छापा

पुलिस ने मुख्य बाजार में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया गया। जहां से नशा करने में प्रयोग होने वाले विरजिन पेपर, ओसीडी के 15 पैकेट जब्त किए गए। साथ ही व्यापारियों को चेतावनी दी गई इस प्रकार के उत्पाद न रखे जाएं। ऐसा करने पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी