क्रिकेट के सेमी फाइनल में पहुंची चार टीमें

संवाद सूत्र मेहलचौरी मच्छबगड़ मैदान में चल रहे महेंद्र नेगी पुण्य स्मृति क्रिकेट के क्वार्टर फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 05:41 PM (IST)
क्रिकेट के सेमी फाइनल  में पहुंची चार टीमें
क्रिकेट के सेमी फाइनल में पहुंची चार टीमें

संवाद सूत्र, मेहलचौरी: मच्छबगड़ मैदान में चल रहे महेंद्र नेगी पुण्य स्मृति क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले संपन्न हो गए हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम में रुद्रप्रयाग एकादश, बाबा एकादश गैरसैंण, ओल्ड-क्लब बिसरखेत व इलेवन स्टार रंगचौड़ा शामिल हैं। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्यूणीतल्ली व बाबा एकादश के मध्य खेला गया जिसमें बाबा एकादश ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों के मैच में छह विकेट पर 168 रन का लक्ष्य स्यूणीत्तली को दिया जिसका पीछा करते हुए स्यूणीत्तली के विनोद रावत ने 69 रनों का योगदान दिया। मुकाबले में स्यूणीत्तली 156 रन पर आउट हो गई। गैरसैंण के गौरव मोनू को 72 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिसरखेत व भनोतग्वाड़ के बीच खेला गया जिसमें भनोग्वाड़ ने 118 रनों का लक्ष्य दिया। बिखरखेत ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। सुरेन्द्र भंडारी को मैन-ऑफ द मैच दिया गया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला चौखुटिया व रुद्रप्रयाग के मध्य हुआ जिसमें चौखुटिया ने नौ विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते रुद्रप्रयाग 15 ओवरों में 115 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। जिसके बाद हुए सुपर ओवर मुकाबले में रुद्रप्रयाग ने 21 रन बनाए जिसके जबाब में चौखुटिया 14 रन बना सकी। 63 रन बनाने वाले रुद्रप्रयाग के विनित को मैन-ऑफ द मैच रहे। चौथे क्वार्टर मुकाबला किंग्स इलेवन रंगचौड़ा व इलेवन स्टार बसभीड़ा के बीच हुआ जिसमें बसभीड़ा ने 53 रनों का लक्ष्य दिया जबाब में रंगचौड़ा ने तीन विकेट पर छठवें ओवर में मैच जीत लिया। छह विकेट लेने वाले रंगचौड़ा के सूर्यकांत को मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर कॉमेंटेटर के रूप में मनमोहन परसारा, बिरेन्द्र राज, दर्शन मडवाल, कृपाल बिष्ट, नरेन्द्र बरमोला, स्कोरर बिरेन्द्र देवली, सुशांत सिंह, विनोद कुमार जबकि अंपायर के रूप में रघुवीर खनेड़ा व मनोहर चाकर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी