अनियमित पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

नगर क्षेत्र में बीते सप्ताहभर से जारी जलसंकट का निदान जलसंस्थान नही कर सका है जिससे पेयजल के लिए उपभोक्ता परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:12 AM (IST)
अनियमित पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ता  परेशान
अनियमित पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

कर्णप्रयाग: नगर क्षेत्र में बीते सप्ताहभर से जारी जलसंकट का निदान जलसंस्थान नही कर सका है जिससे पेयजल के लिए उपभोक्ता परेशान हैं।

उपभोक्ता दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्य बाजार में आए दिन पेयजल की अनियमित आपूर्ति को लेकर कई बार जलसंस्थान अधिकारियों से फरियाद की गई। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है और संस्थान कर्मचारी मुख्य स्रोत से कम पानी मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग की 10 हजार की आबादी के लिए नगर से छह किमी दूर 9.65 लाख रुपये की लागत से लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किया गया। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद आधी आबादी भी इस योजना से नही जुड़ सकी है और आज भी अपर बाजार, तहसील वार्ड, मुख्य बाजार को साठ के दशक की घटगाड़ पेयजल योजना से किसी तरह आपूर्ति की जा रही है जबकि आइटीआइ, देवतोली व कर्णमंदिर परिक्षेत्र में जलसंकट बना है। जलसंस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा ने बताया जारी जलसंकट को दूर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी