बसों का नियमित संचालन न होने से बढ़ी दिक्कतें

गोपेश्वर देवाल विकासखंड के लोहाजंग तक नियमित सेवा की बसों के अनियमित संचालन से ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:27 PM (IST)
बसों का नियमित संचालन  न होने से बढ़ी दिक्कतें
बसों का नियमित संचालन न होने से बढ़ी दिक्कतें

गोपेश्वर : देवाल विकासखंड के लोहाजंग तक नियमित सेवा की बसों के अनियमित संचालन से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस क्षेत्र में ऋषिकेश और कर्णप्रयाग से रूपकुंड पर्यटन विकास समिति की बसों का संचालन होता है। लोहाजंग में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही भी बनी हुई है। लोहाजंग तक समिति की ओर से बस सेवा दी जाती है। लेकिन पिछले लगभग डेढ़ माह से क्षेत्र में बसों का नियमित संचालन नहीं हो रहा है। जिससे लोहाजंग, हरनी, ल्वाणी, कांडई, हाट, उलंगरा, देवाल, नंदकेशरी, थराली, कुलसारी, हरमनी, नारायणबगड़, मींड गदेरा, नौली, बगोली और सिमली के ग्रामीणों को अधिक किराये में छोटे वाहनों से आवाजाही करनी पड़ रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि नियमित बस सेवा से ग्रामीण नियत समय पर सड़क पर खड़े हो जाते थे। लेकिन कुछ समय से बसों का सुचारू संचालन न होने से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। रूपकुंड पर्यटन विकास समिति के प्रबंधक आरसी सती का कहना है कि कुछ वाहनों में तकनीकी खराबी आने से सेवा बाधित रही। अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र में नियमित बसों का संचालन किया जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी