अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे Badrinath Dham, तड़के भगवान शिव के जागेश्‍वर धाम में भी की पूजा-अर्चना

Akshay Kumar in Badrinath Dham फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीश का आशीर्वाद प्राप्‍त किया। वह इन दिनों फ‍िल्‍म की शूटिंग के लिए उत्‍तराखंड में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 28 May 2023 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2023 09:18 AM (IST)
अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे Badrinath Dham, तड़के भगवान शिव के जागेश्‍वर धाम में भी की पूजा-अर्चना
Akshay Kumar in Badrinath Dham: अक्षय कुमार अल्‍मोड़ा स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर जागेश्‍वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

टीम जागरण, चमोली: Akshay Kumar in Badrinath Dham: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीश का आशीर्वाद प्राप्‍त किया। इस दौरान उन्‍हें देखने और उनके साथ सेल्‍फी खिंचवाने वालों की होड़ लग गई। वहीं हैलीपैड पर विकास जुगरान ने अक्षय कुमार का स्वागत किया।

वहीं इससे पहले रविवार तड़के अभिनेता अक्षय कुमार अल्‍मोड़ा में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर जागेश्‍वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। 

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी। वह इन दिनों फ‍िल्‍म की शूटिंग के लिए उत्‍तराखंड में हैं।

केदारनाथ मंदिर में दर्शनों को पैदल ही पहुंचे थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने पिछले मंगलवार को केदार बाबा के दर्शन किए थे। मंदिर के पूजा के दौरान वह पूरी तरह केदार बाबा की भक्ति में लीन रहे। अक्षय कुमार को देखने के लिए भक्तों ने लाइन तोड़कर मंदिर परिसर में पहुंच गए। फिल्म अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।

मंगलवार को लगभग दस बजे अक्षय कुमार अपने पारिवारिक मित्रों के साथ वीआइपी हेलीपैड पर चार्टर हेलीकाप्टर से उतरे। हेलीपैड पर मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरपी तिवारी समेत तीर्थपुरोहितों व स्थानीय व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। अक्षय हेलीपैड से नंगे पांव मंदिर तक दर्शनों को पहुंचे।

अक्षय के आने की खबर जैसे ही भक्तों को लगी, घंटों से दर्शनों को खड़ें भक्तों ने लाइन तोड़ कर अक्षय कुमार के नजदीक पहुंच गए और उनके साथ सैल्फी ली। प्रशंसों की भारी भीड़ होने से पुलिस जैसे तैसे उन्हें मंदिर तक लाने में सफल रही। मंदिर में अक्षय ने रुद्राभिषक पूजा की, पूजा के दौरान वह बाबा की भक्ति की पूरी तरह लीन रहे। पूजा के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे, यहां हिमालय व मंदिर का प्राकृतिक सौन्दर्य देख अक्षय कुमार काफी अविभूत दिखे।

बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने किए केदार बाबा के दर्शन

वहीं बालीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बुधवार को निरंजनी पीठाधीश्वर 1008 स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज जी के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने केदारनथ धाम में आम भक्तों से भी मुलाकात की। वह केदारनाथ के नैसर्गिक सौन्दर्य से काफी प्रभावित हुईं।

बुधवार को सुबह लगभग दस बजे कंगना रनौत वीआइपी हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंची और सीधे मंदिर परिसर में पहुंची। इस अवसर पर मंदिर समिति के अधिकारियों, तीर्थपुरोहितों व स्थानीय व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्‍होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी