कोटिकरण में लगाया अनियमितता का आरोप

गोपेश्वर: शिक्षकों ने विकासखंड घाट में 2008 से पूर्व किए गए विद्यालयों के कोटिकरण में अनियमितता का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 06:26 PM (IST)
कोटिकरण में लगाया  अनियमितता का आरोप
कोटिकरण में लगाया अनियमितता का आरोप

गोपेश्वर: शिक्षकों ने विकासखंड घाट में 2008 से पूर्व किए गए विद्यालयों के कोटिकरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। शिक्षकों का कहना है कि इससे दुर्गम में रहने वाले शिक्षक दुर्गम में ही सेवाएं देने को मजबूर हैं।

घाट में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने कहा कि 2008 से पहले विद्यालयों का जो कोटिकरण किया गया है वह गलत है। इस कोटिकरण के हिसाब से अधिकतर शिक्षक दुर्गम में सेवाएं देने के बाद फिर से दुर्गम में ही सेवाएं देने को मजबूर हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को दो माह से वेतन न मिलने पर भी शिक्षकों ने आक्रोश जताया। विकासखंड घाट के कतिपय जूनियर हाईस्कूलों में एकल अध्यापक कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि इससे इन शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यबोझ बढ़ रहा है। बैठक में पंकज ¨मगवाल, सुरेंद्र ¨सह नेगी, नागेंद्र नेगी, हरेंद्र कठैत, राजेश पुरोहित, कुलदीप नेगी, सैन ¨सह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी