भालू और गुलदार की दस्तक से भय

कर्णप्रयाग : विकासखंड कर्णप्रयाग व गैरसैंण के गांवों में बारिश के साथ जंगली जानवरों का आत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 07:43 PM (IST)
भालू और गुलदार की दस्तक से भय
भालू और गुलदार की दस्तक से भय

कर्णप्रयाग : विकासखंड कर्णप्रयाग व गैरसैंण के गांवों में बारिश के साथ जंगली जानवरों का आतंक ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है। भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को पत्र प्रेषित कर जंगली जानवरों से निजात की गुहार लगाई है।

विकासखंड कर्णप्रयाग के कपीरी पट्टी, रानीगढ़, धनपुर, चांदंपुरपट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों में भालू की दहशत ग्रामीणों को सायं ढ़लते ही घरों में दुबकने को विवश हैं। वहीं सोमवार दिन-दहाड़े जखेट गांव को जाने वाले पैदल मार्ग पर दिन-दहाड़े भालू के धमकने से प्राथमिक विद्यालय जा रहे बच्चों और अध्यापकों ने भाग कर जान बचाई। ग्राम प्रधान कुसमा देवी ने कहा कि खेती, जखेड, कफलोडी, भटक्वाली में लंबे समय से भालू, गुलदार व जंगली सुअरों के आतंक से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल बना है। (संसू)

chat bot
आपका साथी