दो हजार दीप जलाकर मतदान का संदेश

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:20 PM (IST)
दो हजार दीप जलाकर  मतदान का संदेश
दो हजार दीप जलाकर मतदान का संदेश

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एवं भदौरिया के नेतृत्व में दो हजार दीपक जलाकर मतदान का संदेश चमोली लेट्स वोट को उकेरा गया।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान में शामिल होने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता 18 नवंबर को मतदान करने से न छूटें, इसके लिए दीपोत्सव के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने लोगों से मतदान को लेकर जागरूकता की अपील की। इस अवसर पर सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीटीओ वीरेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. एमएस सजवाण, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक योगेश धस्माना समेत कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी