पालिका सभासदों ने लगाया वित्तीय धांधली का आरोप

नगर पंचायत थराली के सभासदों ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत में हुए कार्यों की जांच की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
पालिका सभासदों ने लगाया वित्तीय धांधली का आरोप
पालिका सभासदों ने लगाया वित्तीय धांधली का आरोप

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: नगर पंचायत थराली के सभासदों ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत में हुए कार्यों की जांच की मांग की है। साथ ही पूर्व में थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रहे विनोद कुमार श्रेय के कार्यकाल की जांच की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत के वाहन को बिना किसी प्रायोजन के 2600 किमी चलाया गया। वाहन का रजिस्ट्रेशन समय से नहीं किया गया और 1.20 लाख रुपये विलंब शुल्क दिया गया। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। मोबाइल बायो टॉयलेट की खरीद बाजार मूल्य से अधिक दामों पर की गई। सभासदों ने पूर्व में थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रहे विनोद कुमार श्रेय के ज्यादातर ड्यूटी से गायब रहने के बावजूद उनका वेतन जारी किया गया। सभासदों का आरोप है कि पूर्व अधिशासी अधिकारी ने अपने पुत्र, भाई समेत चार अन्य व्यक्तियों को संविदा पर नगर पंचायत थराली में नियुक्त प्रदान की। उनका वेतन नगर पंचायत थराली से निर्गत किए जाने का मामला उठाते हुए सभासदों ने जांच की मांग की है। इस संबंध में थराली नगर पंचायत की अध्यक्षा दीपा भारती ने सभासदों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत थराली में किसी भी तरह की कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई। वहीं, एसडीएम को ज्ञापन देने वाले सभासदों में बसंती देवी, हरीश पंत शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी