मारवाड़ी बाईपास का किया विरोध

जोशीमठ : सीमा सड़क संगठन की ओर से बुलाई गई बैठक में व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने मारवाड़ी बाईपास म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:48 PM (IST)
मारवाड़ी बाईपास का किया विरोध
मारवाड़ी बाईपास का किया विरोध

जोशीमठ : सीमा सड़क संगठन की ओर से बुलाई गई बैठक में व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने मारवाड़ी बाईपास मोटरमार्ग का विरोध किया। उनका कहना था कि मारवाड़ी बाईपास बनने के बाद जोशीमठ के व्यवसायियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

नगर पालिका के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि आल वेदर रोड योजना के तहत मारवाड़ी से हेलंग तक 5.85 किमी मोटरमार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने इस पर असहमति जताई। जन प्रतिनिधियों ने मांग की कि जोशीमठ बाजार में फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाए। इससे नगर में जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। बैठक में रमेश चंद्र सती, माधव प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मी लाल शाह, ठाकुर ¨सह राणा, मेजर प्रशांत प्रसाद, भगवती प्रसाद नंबूरी समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी