सीएचसी गैरसैंण में आज से ओपीडी भी करेंगे बंद

संवाद सूत्र, गैरसैंण: चार माह के अवशेष वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन दिन से ओपीडी का बहिष्कार कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 05:37 PM (IST)
सीएचसी गैरसैंण में आज  से ओपीडी भी करेंगे बंद
सीएचसी गैरसैंण में आज से ओपीडी भी करेंगे बंद

संवाद सूत्र, गैरसैंण: चार माह के अवशेष वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन दिन से ओपीडी का बहिष्कार कर रहे सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार से आवश्यक सेवाएं देना भी बंद कर देंगे।

पिछले तीन दिन से सीएचसी गैरसैंण के 42 स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर होने के चलते अस्पताल प्रबंधन की दिक्कतें बढ़ रही है। इससे जनरल व अमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदार पशोपेश में हैं। और अस्पताल प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है, हड़ताली कर्मियों का कहना है उनसे ना ही अस्पताल प्रबंधन वार्ता को पहुंचा है और ना ही प्रशासन व जिलास्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोई पहल की है। आज हड़ताल के तीसरे दिन सीएचसी के कर्मचारी बीपीओ, लैब टेक्निशियन, फार्मेसिस्ट, पंजीकरण कर्मचारी, एक्सरे तकनीशियन , जेएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मांगों को लेकर डटे रहे। अस्पताल के चिकित्साधिक्षक डॉ.मणिभूषण पंत ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। सीएचसी गैरसैंण में स्वास्थ्य कर्मियों की जारी हड़ताल के चलते मरीज जहां हलकान हैं वहीं गुरुवार से अमरजेंसी सेवा ठप करने की घोषणा की है। ऐसे में जबकि लंबे समय से अस्पताल की 180 सेवा वाहन खराब पड़ा है, आकस्मिक व गंभीर रोगियों को रेफर कर हायर सेंटर भेजने में अस्पताल प्रशासन की दुश्वारियां बढ़ना तय है।

chat bot
आपका साथी