पैरालीगल स्वयंसेवकों को दिया प्रशिक्षण

गोपेश्वर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व जिला जज ककहशा खान ने कहा कि पैरालीगल स्वयंसेवकों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:33 PM (IST)
पैरालीगल स्वयंसेवकों  को दिया प्रशिक्षण
पैरालीगल स्वयंसेवकों को दिया प्रशिक्षण

गोपेश्वर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व जिला जज ककहशा खान ने कहा कि पैरालीगल स्वयंसेवकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विधिक जानकारी देनी चाहिए।

जिला न्यायालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पैरालीगल स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण में जिला जज ककहशा खान ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को न्याय पाने का अधिकार है। अधिकारों व कानूनों की जानकारी न होने के कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाते हैं। पैरालीगल स्वयंसेवकों का दायित्व है कि वे गांवों के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनों की जानकारी दें। न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि आम लोगों को कानूनों की जानकारी देने के लिए पैरालीगल स्वयंसेवकों को न्याय पंचायत स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात किया गया है। प्रशिक्षण में 38 पैरालीगल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस मौके पर कुलदीप ¨सह, अब्दुल अजीज, दीपा नेगी, अनीता नेगी समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी