रोहिड़ा में नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान

मेहलचौरी : विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मेहलचौरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को रोहिड़ा गांव में स्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:14 PM (IST)
रोहिड़ा में नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान
रोहिड़ा में नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान

मेहलचौरी : विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मेहलचौरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को रोहिड़ा गांव में स्थानांतरित करने से नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोर्ट के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब के ठेके अन्यत्र स्थानांतरित करने की कड़ी में जिला प्रशासन नेमेहलचौरी का ठेका 14 किमी दूर रोहिड़ा गांव में संचालित करने का निर्णय लिया है। क्षेपंस गोविंद सिंह ने कहा कि गांव में दुकान खोलने के विरोध में न्याय पंचायत की आठ ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दल सहित सभी गांवों ने जल्द ही दुकान निरस्त न होने पर आंदोलन की सहमति दी है। पूर्व क्षेपंस देव सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने से युवाओं पर इसका विपरीत असर पडे़गा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि छात्रसंघ व विद्यालय प्रशासन से वार्ता कर यहां खुलने वाली दुकान का पुरजोर विरोध किया जाएगा। नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन से वार्ता कर इसे निरस्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी