ग्रामीणों ने किया आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : गोपेश्वर की अंग्रेजी शराब की दुकान को ¨घघराण मोटर मार्ग पर ब्रह्मसैंण में श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:34 PM (IST)
ग्रामीणों ने किया आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : गोपेश्वर की अंग्रेजी शराब की दुकान को ¨घघराण मोटर मार्ग पर ब्रह्मसैंण में शिफ्ट करने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर ब्रह्मसैंण में शराब की दुकान खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को आबकारी विभाग ब्रह्मसैंण नामक स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया चला रहा है। इसकी भनक लगते ही ब्रह्मसैंण के ग्रामीण शुक्रवार को आबकारी अधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उसके बाद ग्रामीण सीधे डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी विभाग गोपेश्वर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को ब्रह्मसैंण में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चला रहा है। उन्होंने बताया कि अभी इस क्षेत्र में शांति है। शराब की दुकान खुलने के बाद यह क्षेत्र अशांत हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्रह्मसैंण के निक टही आइटीआइ समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान भी हैं। अगर यहां शराब की दुकान खुलती है तो छात्र छात्राओं पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में कमला देवी, कुंती देवी, दीपा देवी, सरिता देवी, रीना देवी, विमला देवी, सुलोचना, सीता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी