नहर की मरम्मत नहीं होने से किसान मायूस

गौचर : चार माह से बमोथ की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत न होने से गेहूं, मटर व सरसों की खेती करने

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 06:21 PM (IST)
नहर की मरम्मत नहीं होने से किसान मायूस

गौचर : चार माह से बमोथ की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत न होने से गेहूं, मटर व सरसों की खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत बमोथ गांव में कृषि पैदावार अच्छी होती है, लेकिन सिंचाई विभाग की लेटलतीफी के चलते व बीते चार माह से बारिश न होने के कारण फसल सूखने की चिंता सताने लगी है। काश्तकार चंद्रमणि लखेड़ा, त्रिभुवन रावत के अलावा कई ग्रामीणों ने नहर मरम्मत कार्य में तेजी लाये जाने और खेतों को पर्याप्त पानी दिये जाने का ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को भेजा है।

chat bot
आपका साथी