हनुमान ने कराई राम की वानर राज सुग्रीव से भेंट

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : वनवास गए राम, लक्ष्मण जब सीता की खोज में कि¨ष्कधा पर्वत पर पहुंचते हैं तो व

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 05:35 PM (IST)
हनुमान ने कराई राम की  वानर राज सुग्रीव से भेंट

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : वनवास गए राम, लक्ष्मण जब सीता की खोज में कि¨ष्कधा पर्वत पर पहुंचते हैं तो वहां शिव के अंश हनुमान से उनकी भेंट होती है। हनुमान के आग्रह पर राम की मित्रता राजा सुग्रीव से होती है और उसके बाद तेज होता है सीता की खोज का अभियान। वानर, रीख व मनुष्य सभी माता सीता की खोज में जुट जाते हैं। वानरों के राजा सुग्रीव सीता की खोज में वानर सेना को पूरा सहयोग देने का वचन देते हैं।

गोपेश्वर गांव में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात्रि हनुमान जन्म पर पूरी गोपीनाथ नगरी में हनुमान के जयकारे लगाए गए। रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बाटुला देवेंद्र ¨सह नेगी ने कहा कि भगवान राम के जीवन पर आधारित रामलीला हमें सद्बुद्धि की ओर ले जाती है। श्री नेगी ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राम भी है और रावण भी। राम अच्छाई का प्रतीक है तो रावण बुराई का। हमें अपने अंदर के रावण को बाहर निकाल राम का अनुसरण करना चाहिए। गोपेश्वर गांव की इस रामलीला में रात्रि को ठंड के बाद भी रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं। इस मौके पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष अतुल शाह, भुवन लाल शाह समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी