पोखरी मेले को भव्य रूप देने की तैयारी

पोखरी: दो अक्टूबर से पोखरी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय खादी पर्यटन किसान विकास मेले को भव्य रूप

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 07:35 PM (IST)
पोखरी मेले को भव्य रूप देने की तैयारी

पोखरी: दो अक्टूबर से पोखरी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय खादी पर्यटन किसान विकास मेले को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को बदरीनाथ के विधायक व कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी के आवास पर देर रात तक चली बैठक में मेला कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। इसमें मेले के प्रथम दिन कमलब्यू, प्रथम व द्वितीय रात्रि कोमथुरा की प्रसिद्ध टीम रासलीला मंचन करेंगे। इसके बाद प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल,खुशी जोशी मंगलेश डंगवाल,हेमा नेगी-करासी, व हास्य कवि मुरली दीवान सहित कई अन्य पाटिर्यो के कार्यक्रम होंगे। मेले चरखी, मौत का कुंआ,सर्कस,लॉटरी और विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। बैठक में मेला सचिव राजेन्द्र असवाल, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल,बीरेन्द्र भंडारी,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुंवरसिंह चौधरी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिधर पंत, गिरीश किमोठी,ओमप्रकाश चमोला, पूर्व रापालसिंह चौधरी,नगर कांग्रेस के युवा अध्यक्ष संतोष चौधरी,धर्मेन्द्र सिंह कंडारी, मनोज हटवाल,प्रबल रावत,बलवंत रावत सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी