प्रशिक्षितों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

गोपेश्वर : बीपीएड एमपीएड बेरोजगार संघ की बैठक में नियुक्ति प्रकिया में हो रही देरी पर प्रशिक्षित बे

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 05:56 PM (IST)
प्रशिक्षितों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

गोपेश्वर : बीपीएड एमपीएड बेरोजगार संघ की बैठक में नियुक्ति प्रकिया में हो रही देरी पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आक्रोश जताते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।

प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाते हुए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश फस्र्वाण ने कहा कि 2007 से 2016 तक व्यायाम प्रशिक्षितों के साथ राज्य सरकारों ने विश्वासघात किया है। वर्तमान सरकार पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि व्यायाम प्रशिक्षित बेरोजगारों को सरकार नियुक्ति देने के नाम पर गुमराह कर रही है, जबकि कई प्रशिक्षित आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं। बैठक में कुलदीप बत्र्वाल, कृष्णकांत सेमवाल, रेखा रावत, संगीता नेगी, पंकज ¨सह , सुनीता चौधरी, रमेश रावत, विनीता सहित कई शामिल थे।

chat bot
आपका साथी