स्वच्छ भारत मिशन को छात्रों ने जगाई उम्मीद

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: राइंका घिघराण में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वजल परियोजना की ओर से गोष्ठी का

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 07:57 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन को छात्रों ने जगाई उम्मीद

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: राइंका घिघराण में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वजल परियोजना की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

आयोजित गोष्ठी में स्वजल के परियोजना प्रबंधक कुंवर ¨सह रावत ने कहा कि प्रत्येक गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए स्वजल प्रयासरत है। राइंका घिघराण के प्रधानाचार्य आरएस फरस्वार्ण ने कहा कि स्वच्छता से जीवनशैली भी व्यवस्थित होती है। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लेखन प्रतियोगिता में आठवीं का मानस, 12वीं की सोनाली और कुलदीप क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। पे¨टग प्रतियोगिता में नौंवी की उजमा आफरीन, दसवीं की मेघा रावत व 12वीं के जीशान अनवर क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में 11वीं की सोनाली प्रथम, इसी कक्षा की दीप्ती असवाल द्वितीय और दसवीं की मेघा तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिता में उजमा आफरीन प्रथम, द्वितीय जीसान और तृतीय स्थान कुलदीप ने प्राप्त किया। इस मौके पर एपी पुरोहित, एचएस राणा, संध्या रावत, प्रतिमा, चंदा सहित कई लोगों ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी