जिलाधिकारी ने रेगुलर पुलिस को सौंपी जांच

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : गैरसैंण तहसील के एक गांव में युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में रा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:07 PM (IST)
जिलाधिकारी ने रेगुलर  पुलिस को सौंपी जांच

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : गैरसैंण तहसील के एक गांव में युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में राजस्व पुलिस ने पीड़िता का जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया। राजस्व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से गैरसैंण भ्रमण के दौरान शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी अशोक कुमार ने भी मामले की विवेचना राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि गैरसैंण तहसील के एक गांव में नकाबपोश बदमाशों ने घर से मूकबधिर युवती को उठाकर दुष्कर्म किया। राजस्व पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया है। मामले में राजस्व पुलिस की भूमिका पहले ही सवालों के घेरे में थी। वहीं गैरसैंण में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिलाधिकारी ने भी मामले की गंभीरता व जनाक्रोश को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश रेगुलर पुलिस को दिए हैं। जिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पहाड़ों की शांत वादियों में इस प्रकार के अपराधिक घटनाएं घटित होना गंभीर मामला है। लिहाजा प्रशासन ने रेगुलर पुलिस को जांच सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन से शिकायत करने वालों में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, जानकी रावत, प्रमुख सुमति देवी सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी