वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

संवाद सहयोगी, गैरसैंण : राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 05:57 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की धूम

संवाद सहयोगी, गैरसैंण : राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विधानसभा उपाध्यक्ष ने महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया।

गैरसैंण के फरकंडे स्थित महाविद्यालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने लोकगीत, लोकनृत्य, नाटक सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. एपी मैखुरी ने शिरकत कर अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण महाविद्यालय की समस्याएं कम नहीं हैं। लेकिन, इन समस्याओं का निराकरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। शिक्षकों, विद्यालय कक्षों सहित अन्य समस्याओं को लेकर डॉ. मैखुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता हुई है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट के माध्यम से नवीनतम जानकारियां जुटाकर खुद को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारियां करें। वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएन सिद्ध ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय व स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाओं का संचालन किया जाना है। लेकिन, संसाधनों की कमी इसके आड़े आ सकती है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुमति बिष्ट, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार, जीएमवीएन निदेशक सुरेश कुमार बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बृज लाल शाह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वीरेंद्र बेलवाल, छात्र संघ अध्यक्ष हरीश पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधा रावत ने किया।

chat bot
आपका साथी