विद्यालय भवन निर्माण को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: आठ वर्षो से राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन का निर्माणाधीन भवन का कार्य एनटीपीसी ने

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 06:17 PM (IST)
विद्यालय भवन निर्माण को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: आठ वर्षो से राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन का निर्माणाधीन भवन का कार्य एनटीपीसी ने अभी तक पूरा नहीं किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर तत्काल भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के महाप्रबंधक को तत्काल भवन निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आठ वर्ष पूर्व इस भवन का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन आज तक भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण न होने से यहां के छात्र छात्राएं टूटे फूटे फाइबर हट पर पठन पाठन कर रहे हैं। बताया कि यह फाइबर हट भी जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। इसी के निकट एनटीपीसी द्वारा रेत, बजरी निकाली जा रही है। इससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। भवन निर्माण को लेकर प्रशासन, एनटीपीसी व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई। जिसमें कंपनी ने भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया। मगर उसके बाद भवन निर्माण कार्य फिर से बंद कर दिया गया। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी अशोक कुमार ने तत्काल दूरभाष से एनटीपीसी के महाप्रबंधक को भवन निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान ढाक मोहन लाल बजवाल, भगत सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह, यादवेंद्र डोभाल, पान सिंह नेगी, नंदी देवी, गणेशी देवी, विद्या देवी, विक्रम सिंह फस्र्वाण, यशपाल, परमानंद पंत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी