सेनू गांव में इको वाहन से युवक का शव बरामद

संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग: तहसील कर्णप्रयाग के सिमली-गैरोली मोटर मार्ग के सेनू गांव के निकट एक कार से

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 06:00 PM (IST)
सेनू गांव में इको वाहन  से युवक का शव बरामद

संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग: तहसील कर्णप्रयाग के सिमली-गैरोली मोटर मार्ग के सेनू गांव के निकट एक कार से संदिग्धावस्था में युवक का शव मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेनू गांव निवासी भरत सिंह (37) पुत्र दलीप सिंह गांव की एक बरात में शामिल होने गया था, रात्रि बरात वापस गांव लौटी और सभी बराती गांव में आयोजित भोज में शामिल हुए, लेकिन जब वह वापस नही लौटा तो परिजनों सहित ग्रामीणों ने उसकी खोज की तो उसका शव गांव के ही पास मोटर मार्ग पर खड़ी एक इकोवाहन में मिला, शव की सूचना पर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों ने उन्हें हौसला देकर सांत्वना दी, ग्राम प्रधान यशवंत लाल ने शनिवार सुबह घटना की जानकारी तहसील प्रशासन कर्णप्रयाग को दी, इस पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुशीला कोठियाल, कानूनगो किशन गिरी व राजस्व उपनिरीक्षक बीपी जोशी मौके पर पहुंचे और कार से शव को बरामद कर जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया। एनटी श्रीमती कोठियाल ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता लग सकेगा। राजस्व पुलिस ने इको वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन में बैठे अन्य लोगों व चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक गांव में सरकारी सस्तेगल्ले दुकान का स्वामी था।

chat bot
आपका साथी