कथा श्रवण से मिलता है चारधाम यात्रा का पुण्य

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : पोखरी ब्लॉक के कुमेड़ा गांव की अराध्या देवी मां राजराजेश्वरी के मंदिर प्रांग

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 05:20 PM (IST)
कथा श्रवण से मिलता है  चारधाम यात्रा का पुण्य

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : पोखरी ब्लॉक के कुमेड़ा गांव की अराध्या देवी मां राजराजेश्वरी के मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है।

ग्राम सभा की ओर से आयोजित देवी भागवत कथा में का शुभारंभ कराते हुए कथावाचक पंडित वेदप्रकाश भट्ट ने कहा कि कलियुग में श्री देवी भागवत कथा के श्रवण से ही चार धाम की यात्रा के बराबर पुण्य मिलता है। इसलिए मानव योनि में जन्म लेते हुए जरूर देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाना चाहिए। ऐसा भी न कर सकें तो कथा श्रवण जरूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलियुग में अधिकतर लोग भौतिक सुखों की ओर भाग रहे हैं। भौतिक सुखों के पीछे भागने की ही वजह है कि तनाव व अवसाद लोगों को घेर रहा है। वह भी कथा श्रवण से काफी हद तक दूर होता है। कथावाचक ने यह भी कहा कि मां राज राजेश्वरी अपने आप में सिद्धिदात्री, कष्टनिवारणी हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से मां का स्मरण व भजन करता है उसके सारे दुख व क्लेश दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष माधो सिंह नेगी, ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, देवी के पश्वा राजेंद्र सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष उमा देवी, दर्शन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे। वहीं, दूसरी ओर नगर क्षेत्र गौचर के रघुनाथ मंदिर में शिव पुराण कथा में आचार्य आनंद मोहन डोभाल ने भगवान शंकर व माता पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाते कहा कि वर्षो तप के बाद पार्वती ने शिव को पति के रूप में वरण किया था। इस मौके पर रामनारायण दास, हरीश भंडारी, राम सिंह, राजीव चौहान, भीम सिंह, भगवती रावत, दर्शन नेगी, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी