पत्थर के नीचे दबा मिला लापता व्यापारी का शव

संवाद सहयोगी, नारायणबगड़: बीते 13 दिनों से लापता नारायणबगड़ के व्यापारी का शव पिंडर नदी में पत्थरों के

By Edited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 09:43 PM (IST)
पत्थर के नीचे दबा मिला लापता व्यापारी का शव

संवाद सहयोगी, नारायणबगड़: बीते 13 दिनों से लापता नारायणबगड़ के व्यापारी का शव पिंडर नदी में पत्थरों के नीचे दबा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के गले पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने हत्या का शक जताते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नारायणबगड़ बाजार में वर्कशाप चलाने वाले बैनाली गांव निवासी हरि प्रसाद 37 वर्ष पुत्र धनीराम पांच जनवरी से लापता थे। इस मामले में 11 जनवरी को थाना थराली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार सुबह 11 बजे कौब गांव की एक महिला की मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार हेतु उसे पैतृक घाट पिंडर नदी तट लाया गया। दाह संस्कार के दौरान नदी में एक पत्थर के नीचे लोगों को शव नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हरि प्रसाद के रूप में की। थानाध्यक्ष थराली राजीव चौहान ने बताया कि शव के गले व सिर पर किसी धारदार हथियार से वार के गहरे निशान दिख रहे हैं। कपड़े शव से कुछ दूरी पर मिले हैं। आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव नदी किनारे दफना दिया होगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया। साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती वह शव का अंतिम संस्कार करेंगे।

chat bot
आपका साथी