साक्षरता शिविर में दी आम लोगों को कानूनी जानकारी

By Edited By: Publish:Sun, 22 Dec 2013 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2013 05:56 PM (IST)
साक्षरता शिविर में दी आम लोगों को कानूनी जानकारी

जागरण प्रतिनिधि, जोशीमठ: राजकीय इंटर कॉलेज में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता, स्वास्थ्य शिविर में लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।

साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार पांडे ने कहा कि समाज में लोगों को अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी कम है। उन्होंने बाल अधिकार, वन अपराध सहित कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए शिक्षित होने पर जोर दिया। श्री पांडे ने कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को भरण पोषण संबंधी कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजीत गैरोला ने जोशीमठ विकासखंड में बालिकाओं की घटती दर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं न कहीं लिंगानुपात में हो रहे अंतर जिले में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यहां एक हजार बालकों के सापेक्ष 756 बालिकाएं हैं। जो जिले में सबसे न्यूनतम है। इससे साफ है कि किसी न किसी स्तर पर भ्रूण का लिंग परीक्षण कर कन्या भ्रूण की हत्या की जा रही है। इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भूमिका तो है ही, साथ ही बेटा बेटी में अंतर की मानसिकता भी है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक होकर बेटा-बेटी में अंतर की मानसिकता छोड़नी होगी। कार्यक्रम में 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम एपी बाजपेयी, सीओ कर्णप्रयाग मुन्ना लाल चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ रोहिणी रावत, बार एसोसिएशन के महामंत्री ज्ञानेंद्र खंतवाल सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी