भालू के हमले में महिला घायल

By Edited By: Publish:Wed, 25 Sep 2013 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2013 02:47 AM (IST)
भालू के हमले में महिला घायल

कर्णप्रयाग : नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईडाबधाणी की महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिसका उपचार सीएचसी कर्णप्रयाग में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि ईडाबधाणी निवासी रंजना देवी (35) पत्‍‌नी शिव प्रसाद मंगलवार देर रात अपने आवासीय मकान के परिसर में कार्य कर रही थी कि मकान के पीछे घात लगाये भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। ाोर शराबा करने पर ग्रामीण एकत्र हुए और भालू के शिकंजे से महिला को छुड़ाया गया लेकिन तब तक भालू महिला के चेहरे सहित हाथ-पैरों में जख्म कर चुका था।

गौरतलब है कि नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग सहित देवतोली, आइटीआइ, सेमी, नाकोट, डिम्मर, खोला, रिठोली, जाख, सुंदरगांव उमट्टा, मोणा, बेनीताल, सिमतोली, खंडूरा, घंडियाल आदि ग्रामीण अंचलों में जंगली भालू व गुलदार का आतंक बना है, जबकि दिन में बंदरों के आतंक से स्थानीय निवासी आतंकित है, स्थानीय जनप्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद गैरोला, कैलाश जोशी ने कहा कि वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को जंगली जानवरों से निजात के लिए कई बार फरियाद की गयी लेकिन इस ओर तनिक भी ध्यान नही दिया जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी