छात्राओं ने निकाली रैली

By Edited By: Publish:Mon, 16 Sep 2013 02:03 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2013 02:05 AM (IST)
छात्राओं ने निकाली रैली

गोपेश्वर: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने जिला मुख्यालय में जागरुकता रैली निकाली।

छात्राओं ने तख्तियों, बैनरों के माध्यम से आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। छात्राओं का कहना था कि आज विश्व में आतंकवाद के साथ-साथ महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। यह घटनाएं भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को झकझोर देने वाली हैं। छात्राओं ने कहा कि विश्व में शांति कायम रखने के लिए सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए आम लोगों से सहयोग की अपील भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने की। छात्राओं ने गोपीनाथ मंदिर से नगर के सभी मुख्य मार्गो पर रैली भी निकाली। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शाह समेत सभी अध्यापिकाएं शामिल थीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी