मंदिरों में की गई कुष्मांडा देवी की आराधना

जागरण संवाददाता बागेश्वर शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंदिरों और माता के पंडालों में मां द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 PM (IST)
मंदिरों में की गई कुष्मांडा देवी की आराधना
मंदिरों में की गई कुष्मांडा देवी की आराधना

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंदिरों और माता के पंडालों में मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की पूजा की गई। मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए मां दुर्गा के भक्त पहुंचे। मंदिरों में गूंजते दुर्गा माता के भजनों ने माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। कांडा के कालिका मंदिर में तीन पहरों में देव डांगरों को नौबत सुनाई जा रही है। इसके अलावा यहां पंडित मां की अराधना करने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे हैं। देवी पूजा और दुर्गा पूजा के पंडाल नगर में बनाए गए हैं। जहां पंडित माता की स्तुति कर रहे हैं। खरेही में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। कपकोट में दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। इधर, बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहुंच रहे हैं। श्रद्धा के पर्व नवरात्र में जहां माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी संख्या में उपस्थिति दिख रही है, वहीं नगर के दुर्गा पांडालों में सीमित संख्या में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल का भक्तिमय बना दिया। व्रत रखने वाले लोग अपने घरों और दुर्गा पंडालों में सुबह-शाम माता के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने माता के चौथे स्वरूप भगवती कूष्मांडा की पूजा की।

chat bot
आपका साथी