घटबगड़ में तीन दिन से पानी की किल्लत

जखेड़ा पेयजल योजना का मेन पाइप आरे गांव के समीप फटने से घटबगड में तीन दिन से पानी की किल्लत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:20 AM (IST)
घटबगड़ में तीन दिन से पानी की किल्लत
घटबगड़ में तीन दिन से पानी की किल्लत

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जखेड़ा पेयजल योजना का मेन पाइप आरे गांव के समीप फटने से घटबगड़ वार्ड में पिछले तीन दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। लोग हैंडपंप और गोमती नदी का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने जल संस्थान पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा चेतावनी दी है कि जल्द आपूर्ति सुचारू न करने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे।

बस स्टेशन से सटा घटबगड़ क्षेत्र में करीब पांच सौ परिवारों को पिछले तीन दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जखेड़ा पेयजल योजना से पानी की आपूíत होती है। पाइप लाइन फटने के बाद जल संस्थान ने क्षेत्र की सुध तक नहीं ली है। तीन दिन से वे लगातार अधिकारियों को सूचना दे रहे हैं, जिसका कोई असर नहीं पड़ा है। मजबूरन लोग गोमती नदी और हैंडपंप से पानी ढो रहे हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने आपूíत बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी दिगंबर परिहार, हरीश पांडे, राशिद अहमद, किशन कठायत, ईश्वर पांडे, गीता देवी, कमला देवी आदि ने कहा कि जल संस्थान वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा है। इधर, जलसंस्थान के ईई एमके टम्टा ने कहा कि जखेड़ा पेयजल लाइन दुरुस्त कर ली गई है। शाम तक घटबगड़ वार्ड में आपूíत सुचारू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी