कौसानी में पेयजल को तरसे लोग

संवाद सूत्र गरुड़ कौसानी में पेयजल आपूíत ठप हो गई है। होटल कारोबारी और लोगों ने व्यव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:36 AM (IST)
कौसानी में पेयजल को तरसे लोग
कौसानी में पेयजल को तरसे लोग

संवाद सूत्र, गरुड़: कौसानी में पेयजल आपूíत ठप हो गई है। होटल कारोबारी और लोगों ने व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जल संस्थान की बेड़चुवा पेयजल योजना चरमरा गई है। होटल कारोबारियों समेत 1500 की आबादी के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। इन दिनों कौसानी में बंगाली व गुजराती पर्यटक दीपावली मनाने पहुंच रहे हैं। होटलों में पयर्टकों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। होटल व्यवसायी ऊंचे दामों में टैंकर से पानी मंगाने को मजबूर हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी, दीप तिवारी, भुवन चंद्र, मनोज कुमार आदि ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

=========

बेड़चुवा पेयजल योजना में कुछ फाल्ट आ गया है, जिसे दुरस्त किया जा रहा है। शीघ्र ही कौसानी की पेयजल आपूíत बहाल कर दी जाएगी।

- अशोक कुमार भट्ट, जेई, जल संस्थान, गरुड़

chat bot
आपका साथी