बागेश्वर सात एमएलडी पानी की आवश्यकता

जागरण संवाददाता बागेश्वर जनपद में करीब सात एमएलडी पानी लोगों को कम मिल रहा है। नगर में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:29 AM (IST)
बागेश्वर सात एमएलडी पानी की आवश्यकता
बागेश्वर सात एमएलडी पानी की आवश्यकता

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जनपद में करीब सात एमएलडी पानी लोगों को कम मिल रहा है। नगर में 2 और ग्रामीण क्षेत्र में 5 एमएलडी पानी की कमी हो गई है। जिले में 159 योजनाएं जलसंस्थान के अधीन हैं। बारिश के बाद योजनाओं को भारी क्षति पहुंची है। नगर में दो से चार एमएलडी पानी की कमी हो गई है। जिससे शहर से लेकर गांव तक पेयजल की किल्लत हो गई है। हालांकि बारिश से क्षतिग्रस्त योजनाओं की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

जलसंस्थान के अनुसार नगर को 6 एमएलडी पानी की जरूरत है। इसबीच 4 एमएलडी पानी ही लोगों को मिल पा रहा है। 25 हजार से अधिक जनसंख्या शहर में निवास कर रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को 9 एमएलडी पानी की जरूरत है वहां भी 4 एमएलडी पानी कम मिल रहा है। जिले में 159 योजनाएं जलसंस्थान के अधीन हैं। अधिकतर योजनाएं करीब 40 साल पुरानी हैं और अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं। जगह-जगह पाइप लाइन रिसाव से दो से चार एमएलडी पानी की कमी है। जिससे शहर से लेकर गांव तक पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है।

==========

टैंकरों के भरोसे उपभोक्ता

जलसंस्थान ने पानी की आपूíत करने के लिए टैंकर लगाए हैं। जिसमें नदीगांव और तहसील रोड में पानी बांटा जा रहा है। कठायतबाड़ा में अभी टैंकर से भी पानी नहीं बंट सका है। ।

==========

अमसरकोट पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने के बाद पेयजल संकट पैदा हुआ है। योजना को दुरुस्त किया जा रहा है। प्लास्टिक के पाइप लगाए गए हैं, कुछ हिस्सों में पानी दिया गया है। जल्द ही योजना से भरपूर पानी मिलने लगेगा।

-एमके टम्टा, ईई, जलसंस्थान।

chat bot
आपका साथी