विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, बत्ती गुल

संवाद सूत्र धरमघर तुन का विशालकाय पेड़ गिरने से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:35 PM (IST)
विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, बत्ती गुल
विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, बत्ती गुल

संवाद सूत्र, धरमघर: तुन का विशालकाय पेड़ गिरने से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे क्षेत्र के गांवों में अंधेरा छा गया है और घटना मुख्य मार्ग पर होने से बड़ा हादसा टल गया है।

दुग-नाकुरी तहसील के पचार गांव में सुबह छह बजे तुन का एक विशालकाय पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया। इससे एक पोल उखड़ गया और बिजली के तार टूट गए। इससे गांव की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। इसके बाद लाइनमैन मौके पर पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से लाइन काट दी। विभागीय कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुटे हैं। पचार गांव के शैलेंद्र पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे अचानक तेज आवाज आई और गांव की बिजली गुल हो गई। आवाज सुनकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद देखा कि लामपोई के पास एक तुन का पेड़ बिजली की लाइन पर गिरा था। बिजली का पोल उखड़कर दूर पड़ा था। बिजली के तार टूटे हुए थे। जहां पर पेड़ गिरा था वह गांव का मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ऊर्जा निगम के ईई को दी। सूचना के आधे घंटे बाद लाइनमैन गांव में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गांव की बिजली की लाइन का कनेक्शन काटा और टूटे तारों को हटाया। जहां पर पेड़ गिरा है वहां से आगे गांव में बिजली गुल हो गई है। ग्रामीणों ने जल्द पूरे गांव में आपूíत बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि गांव में पोल गिरने से लाइन बाधित होने की सूचना मिली। इसके बाद लाइनमैन को वहां भेज दिया है। आधे गांव में बिजली आपूíत सुचारू हो गई है। एक दो दिन में पोल और तार भी बदल दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी